कन्नौज. बस हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए सोमवार को छिबरामऊ अस्पताल पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डॉक्टर पर भड़क गए। वे यहां पीड़ितों से मुआवजे के संबंध में बात कर रहे थे, तभी डॉक्टर के बोलने पर अखिलेश को गुस्सा आ गया। अखिलेश ने डॉ. डीएस मिश्रा को कमरे से भगा दिया। कहा- "तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो। आरएसएस के हो सकते हो, भाजपा के हो सकते हो, लेकिन ये बात नहीं कह सकते कि वो क्या कह रहा है। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि एक दम दूर हो जाइए। हट जाइए। बाहर भाग जाओ यहां से।" छिबरामऊ में 11 जनवरी को हुए बस हादसे में 20 लोगों के जलकर मरने की आशंका है। अखिलेश के नाराजगी वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सपा अध्यक्ष सरकारी कर्मचारियों पर अपना फ्रस्टेशन निकाल रहे हैं।